अयोध्या: जिले में लाॅक डाउन-3 में ढील मिलने के बाद डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया है. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही शिक्षकों को प्रवेश दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करवा रहा है.
अवध विश्वविद्यालय में कॉपियां जांचने का काम शुरू - sanitization
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कॉपियां जांचने का काम शुरू कराया गया है. कॉपियां जांचने के लिए शिक्षकों को प्रवेश देने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई गई, हाथ सैनिटाइज किए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया गया.
राष्ट्रीय आपदा कोरोना के चलते लाॅक डाउन में विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. परिणाम आने में देरी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाॅक डाउन-3 में ढील मिलने के साथ ही जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी थी उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया है.
मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को मुख्य गेट पर सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाविद्यालयों की परीक्षाओं के परिणाम जून माह के अंत तक घोषित कराना सुनिश्चित करने की बात कही है. इस दिशा में अवध विश्वविद्यालय ने कदम बढ़ा दिए हैं. मूल्यांकन के दौरान कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया है. उन्होंने अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और कोरोना से बचाव को लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.