रहने को जगह नहीं होगी तो मालूम होगा NRC का विरोध कितना महंगा होता है: विनय कटियार
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भाजपा नेता विनय कटियार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अब पता चलेगा कि एनआरसी का विरोध करना क्या होता है.
मीडिया से बात किए विनय कटियार.
अयोध्या: एनआरसी और सीएए पर देश भर में विरोध प्रदर्शन हुआ. राजनीतिक पार्टियां सरकार को इस मुद्दे पर लगातार घेर रही हैं. वहीं अयोध्या में भाजपा नेता प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बसें जलाई है, तोड़फोड़ की है, उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हो रही है. अब पता चलेगा कि एनआरसी का विरोध करना कितना महंगा पड़ता है.
- जिले में शुक्रवार को एनआरसी व सीएए को लेकर पुलिस अलर्ट पर है.
- प्रदेश सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
- प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हो रहे कार्रवाई पर भाजपा नेता विनय कटियार ने मीडिया से बात की.
- उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अब पता चलेगा कि एनआरसी का विरोध करना कितना महंगा होता है.
- प्रदर्शनकारियों के घर कुर्की होंगे उनको नोटिस दी जाएगी.
- उन्हीं से सरकारी संपत्तियों की जो नुकसान हुआ है उसकी वसूली और भरपाई की जाएगी.