अयोध्या: तीन अप्रैल को हनुमान गढ़ी से सम्बन्धित चरण पादुका मंदिर में साधु कन्हैया दास की सोते समय सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में फरार 25 हजार के इनामी अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह उर्फ देवी को पुलिस ने अयोध्या कोतवाली के अचारी सगरा के पास ग्राम सरेठी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
टीम बनाकर किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, अयोध्या और स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. इसके फलस्वरूप अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह को कोतवाली अयोध्या पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी पिस्टल, दो खोखा कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस और बाइक बरामद हुई है.
पढ़ें:फर्जी दारोगा ने दोस्तों संग किया दलित युवती से गैंगरेप