केंद्रीय मंत्री का अयोध्या दौरा, 5300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास - Inaugration
धर्म नगरी अयोध्या में आगामी 8 फरवरी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आना तय है. कार्यक्रम में अयोध्या के विकास के लिए गडकरी तकरीबन 5300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. शहर के जीआईसी ग्राउंड मे होने जा रहे इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व सांसद शामिल होंगे.
धर्म नगरी अयोध्या
अयोध्या:आस्था और राजनीति का केंद्र बनी अयोध्या को विकास से जोड़ने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय कार्यक्रम में 8 फरवरी को अयोध्या आने वाले हैं. अयोध्या को विकास के उच्च शिखर पर ले जाने के लिए 5300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है.
अयोध्या के सम्पूर्ण विकास को आधारभूत ढांचे से जोड़ने के लिए 8 फरवरी को केंद्रीय परिवहन एवं भूजल मंत्री 5300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इन परियोजनाओं में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, रामवन गमन मार्ग, सरयू नदी पर बैराज प्रमुख रुप से शामिल हैं. इस शिलान्यास कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन से अधिक योजनाएं शामिल हैं. शहर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में सभी क्षेत्रीय विधायक व सांसद शामिल होंगे.