अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. राम मंदिर मॉडल के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा के पुत्र आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा भी अहमदाबाद से अयोध्या पहुंच चुके हैं. मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे तराशे गए पत्थरों की केएलए कम्पनी बड़ी संख्या में कारीगरों के माध्यम से सफाई करा रही है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नींव की खुदाई की तैयारी की जा रही है.
राम मंदिर मॉडल के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा अस्वस्थ हैं. उनका कार्यभार देख रहे पुत्र आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर लार्सन एंड टूब्रो कंपनी की ओर से की जा रही मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में होने वाले निर्माण कार्य को लेकर एल एंड टी कंपनी के अधिकारियों व ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों को नींव रखने की बारीकी की जानकारी भी उपलब्ध कराई.
निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा
इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए हो रहे पत्थरों की साफ-सफाई से लेकर पत्थरों को परिसर में लाने व मंदिर निर्माण के कार्य पर घंटों मंथन हुआ. बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई कि मंदिर निर्माण की तिथि घोषित होने के बाद निर्माण कार्य को किस प्रकार गति दी जाएगी. इसके बाद आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा श्रीराम जन्म भूमि न्यास की मंदिर निर्माण कार्यशाला पहुंचे. यहां उन्होंने केएलए कंपनी की ओर से कराए जा रहे पत्थरों के सफाई के कार्य का निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि राम मंदिर का डिजाइन आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है. मौजूदा समय में वह अस्वस्थ चल रहे. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह अयोध्या नहीं पहुंच सके. उन्होंने अपना कार्यभार बेटे आशीष सोमपुरा को सौंपा है. जिनके साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बैठक की है.
'दो से तीन महीने का लगेगा समय'
आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने बताया कि इस बैठक में मंदिर निर्माण की तिथि निश्चित होने के बाद निर्माण कार्य को देने के बारे में चर्चा हुई. इसके साथ ही निर्माण को लेकर कई तकनीकी पहलुओं पर भी बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर की नींव की तैयारी चल रही है. यह कार्य पूर्ण होने में 2 से 3 महीने का समय लगेगा. जिसके बाद कार्यशाला से पत्थरों की उठान शुरू होगी. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद पर्यावरण के प्रभाव से दीवारों को प्रोटेक्ट करने के लिए विशेष केमिकल से कोटिंग की जाएगी.