अयोध्या: धार्मिक नगरी में प्रतिदिन बढ़ती पर्यटकों की संख्या और जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. दिनों दिन बढ़ती हुई ई-रिक्शा की संख्या के कारण आए दिन अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी दर्शन मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे निजात पाने के लिए अब ई रिक्शा पर लगाम लगाने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है.
जाम से निजात पाने के लिए अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी - Ayodhya golfcart plan
अयोध्या धाम प्रमुख दर्शन मार्ग पर जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए अब ई- रिक्शा पर (ban e rickshaws Ayodhya Dham ) लगाम लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 8:34 PM IST
इसे भी पढ़े-पर्यटन को आध्यात्म से जोड़ेगी योगी सरकार, राम की पैड़ी से राम जन्मभूमि तक बनेगा भ्रमण पथ
शहर के कुछ मार्गों पर चलेंगे ई-रिक्शा: विशाल सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गोल्फकार्ट का प्रयोग श्रद्धालु करेंगे. इसके अलावा शहर के अन्य मार्गों पर ई रिक्शा के संचालन की अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी. फिलहाल, तत्काल में पूरी तरह से ई रिक्शा के संचालन को प्रतिबंधित करना उचित नहीं होगा. इसलिए प्रमुख दर्शन मार्गों पर प्रतिबंध के साथ शहर के अन्य रास्तों पर ई रिक्शा के शशर्त संचालन की अनुमति दी जा सकती है.
यह भी पढ़े-हनुमानगढ़ी के नागा संतों ने प्रशासन और ट्रस्ट पर लगाया अंगद टीला की जमीन हड़पने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी दी