अयोध्याः मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'राम सेतु' के मुहूर्त पूजन के लिए गुरुवार को अयोध्या पहुच रहै हैं. वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने फिल्म रामसेतु का मुहूर्त पूजन करेंगे.
रामलला का दर्शन कर सरयू घाट राम की पैड़ी जाएंगे
मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म राम सेतु के मुहूर्त पूजन के लिए 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचने के बाद रामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद सरयू घाट राम की पैड़ी जाएंगे. अभिनेता अक्षय कुमार अयोध्या राजसदन जाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मुलाकात करेंगे. वे दोपहर 2 बजे के बाद अयोध्या से वापस जाएंगे.