अयोध्या: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में भी सौहार्द का जिक्र किया. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद शांतिपूर्ण तरीके से हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने जिस तरीके से इसको स्वीकार किया है, उससे एक इतिहास बना है. वहीं अयोध्या में श्रीरामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी इसको खूब सराहा है.
ट्रस्ट बनाकर भगवान राम को टेंट से मुक्ति दिलाए केंद्र सरकार: आचार्य सत्येंद्र दास
रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद कहा कि पीएम मोदी को अब रामलला को टेंट से बाहर निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है तो पीएम मोदी को जल्द से जल्द ट्रस्ट बनाकर मंदिर बनवाना चाहिए.
आचार्य सत्येंद्र दास
इसे भी पढ़ें-निर्मोही अनी अखाड़ा को भी मिले राम मंदिर ट्रस्ट में जगह: महंत राजेंद्र दास
सत्येन्द्र दास का कहना है कि अयोध्या विवाद के फैसले को सुनकर देश की जानता ने धैर्य रखा और राष्ट्रहित की भावना को सर्वोपरि रखा. इससे रामराज की जो कल्पना की गई थी वह देखने को मिली. अब शीघ्र ही मंदिर बनाया जाना चाहिए.