अयोध्याःमहाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने मंत्रियों के साथ 7 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे. उनके इस यात्रा का साधु-संतों ने स्वागत किया है. वहीं श्री राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि देश में हिंदूवादी पार्टी यदि कोई बची है तो वह केवल शिवसेना है.
आचार्य सत्येंद्र दास ने यह भी कहा कि शिवसेना की पार्टी को और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मैं आशीर्वाद देता हूं कि वह सफल और बेहतर व्यवस्था के साथ महाराष्ट्र के 5 सालों तक सरकार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश भर में ठाकरे परिवार का ऊंचा नाम होगा. इससे लोगों में मैसेज जाएगा कि महाराष्ट्र में एक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसा भी है.