उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में एक मात्र हिंदूवादी पार्टी है शिवसेनाः आचार्य सतेंद्र दास - शिवसेना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या में राम लला के दर्शन को आएंगे. इस पर राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि साधु समाज को इनका स्वागत करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में हिंदूवादी पार्टी यदि कोई बची है तो वह केवल शिवसेना है.

etv bharat
राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास.

By

Published : Jan 29, 2020, 6:47 AM IST

अयोध्याःमहाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने मंत्रियों के साथ 7 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे. उनके इस यात्रा का साधु-संतों ने स्वागत किया है. वहीं श्री राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि देश में हिंदूवादी पार्टी यदि कोई बची है तो वह केवल शिवसेना है.

7 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आएंगे अयोध्या.

आचार्य सत्येंद्र दास ने यह भी कहा कि शिवसेना की पार्टी को और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मैं आशीर्वाद देता हूं कि वह सफल और बेहतर व्यवस्था के साथ महाराष्ट्र के 5 सालों तक सरकार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश भर में ठाकरे परिवार का ऊंचा नाम होगा. इससे लोगों में मैसेज जाएगा कि महाराष्ट्र में एक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसा भी है.

इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या, राउत बोले- राहुल भी मंदिर जाते रहते हैं

आपको बताते चलें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पिछले साल नवंबर में अयोध्या में आए थे. उन्होंने अपने सभी सांसदों के साथ रामलला के दर्शन भी किए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हम दर्शन के लिए दोबार आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details