अयोध्या: गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
अयोध्या: गोकशी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - Absconding accused arrested
अयोध्या पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है.
गोसाईगंज थाना क्षेत्र किशुनपुर पुल के पास संविदा ग्राम की ओर जाने वाली रोड पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी फूल प्रसाद उर्फ फूले को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ गोकशी के मामले में रिपोर्ट दर्ज है. वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास एक चाकू बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
क्षेत्राधिकारी सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्त फुल प्रसाद खुले के खिलाफ गोसाईगंज थाना में 4 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.