अयोध्या: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत के 59वें अधिवेशन में डेढ़ हजार प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिवेशन के दूसरे दिन रामनगरी में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें एबीवीपी के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारी शक्ति, वंदेमातरम् और जय श्रीराम के नारे लगाए.
एबीवीपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 4 जनवरी को शुरू हुआ. अधिवेशन के दूसरे दिन 5 जनवरी को संगठन की ओर से विशाल जागरुकता रैली निकाली गई. यह रैली अयोध्या नगर क्षेत्र के कई प्रमुख मोहल्लों से गुजरी. रैली में सबसे आगे बाइक पर सवार महिलाओं ने नारी शक्ति के समर्थन में नारे लगाए. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री राहुल वाल्मिकी ने बताया कि संगठन से जुड़े लोग शैक्षिक माहौल में रहते हैं. विद्यार्थी समाज में व्याप्त बुराइयों से लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि यह शोभा यात्रा समाज से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए है.