अयोध्या:राम नगरी में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से सिर्फ कुछ ही दूर पर स्थित एक मकान में आज देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की वजह से करीब तीन सौ वर्ग फीट का मकान धराशाई हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ बोरियों में बारूद और बम बनाने की सामग्री बरामद की.
घर में मिला बारूद व आतिशबाजी का सामान:हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर धमाका इतना भयानक था, कि उसकी धमक कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. इसमें युवक इमरान उर्फ कल्लू (30 साल) घायल हो गया. घायल को हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. उसके बाद इमरान को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामले में मिल्कीपुर सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आतिशबाजी का काम यह परिवार करता था. पीड़ित के घर पर बारूद और आतिशबाजी बनाने का सामान मिला है.
यह भी पढ़ें: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत, सीएम ने जताया शोक