उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के बगल में मिला बारूद का ढेर, मकान में हुआ था ब्लास्ट - हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी

उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में आज रात हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बम विस्फोट हो गया. लेकिन पुलिस सिलेंडर फटने की बात दोहरा रही है. धमाका इतना तेज हुआ कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी.

etv bharat
मकान में ब्लास्ट

By

Published : Jul 8, 2022, 3:48 PM IST

अयोध्या:राम नगरी में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से सिर्फ कुछ ही दूर पर स्थित एक मकान में आज देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की वजह से करीब तीन सौ वर्ग फीट का मकान धराशाई हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ बोरियों में बारूद और बम बनाने की सामग्री बरामद की.

घर में मिला बारूद व आतिशबाजी का सामान:हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर धमाका इतना भयानक था, कि उसकी धमक कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. इसमें युवक इमरान उर्फ कल्लू (30 साल) घायल हो गया. घायल को हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. उसके बाद इमरान को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामले में मिल्कीपुर सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आतिशबाजी का काम यह परिवार करता था. पीड़ित के घर पर बारूद और आतिशबाजी बनाने का सामान मिला है.

मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी

यह भी पढ़ें: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत, सीएम ने जताया शोक

इस विस्फोट पर परिजनों का कहना है, कि गड्ढे में पानी भरते वक्त विस्फोट होने से यह हादसा हुआ है. अब तक यह परिवार पुलिस को सिलेंडर फटने से हादसा होना बता रहा था. लेकिन क्षेत्र में इस धमाके को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस चौकी के बगल में स्थित इस घर में इतना बड़ा बारूद का ढेर पहुंच गया और पुलिस को भनक तक नहीं हुई.

हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी आज देर रात भर सिलेंडर फटने की बात कहते रहे. मौके पर पुलिस कप्तान सहित जिले के आला अधिकारी और फॉंरेंसिक टीम, स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच इनायत नगर पुलिस से ना कराकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी और स्पेशल पुलिस टीम से कराई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details