अयोध्या: जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन बाइक सवार युवकों ने लड़की का अपहरण किया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने विशेष समुदाय के लोगों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाकाई पुलिस बेहद सतर्क है.
समुदाय विशेष के तीन युवकों पर किशोरी के अपहरण का आरोप - अयोध्या अपहरण मामला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विशेष समुदाय के लोगों पर किशोरी का अपहरण करने का आरोप लगा है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पुलिस बेहद सतर्क है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अयोध्या में किशोरी का अपहरण
इसे भी पढ़ें-नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म
शौच के लिए गई किशोरी का अपहरण
परिजनों के मुताबिक सोमवार कि सुबह किशोरी शौच के लिए निकली थी. आरोप है कि भदरसा निवासी कलीम अपने दो साथियों के साथ मिलकर किशोरी को जबरदस्ती खींचकर बाइक पर बैठा लिया और भाग निकला. किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बीकापुर में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने कलीम पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल किशोरी का अभी तक सुराग नहीं लग सका है.