अयोध्या: कोरोना महामारी के चलते विश्व हिंदू परिषद ने 84 कोसी परिक्रमा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस परिक्रमा में वीएचपी के पदाधिकारियों समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता संत राम नगरी में आध्यात्मिक क्षेत्र की प्रदक्षिणा करते थे.
चैत्र नवरात्र के दौरान अयोध्या में विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है. इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरी तरह राम नगरी में सन्नाटा छाया हुआ है. अयोध्या के संतों ने चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन न करने का निर्णय लिया है. सभी प्रमुख मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. अब विश्व हिंदू परिषद ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए महामारी से निपटने के लिए अयोध्या के आध्यात्मिक क्षेत्र में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को भी स्थगित कर दिया है.