अयोध्या:दूसरे प्रदेशों से रामनगरी पहुंचने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग और आश्रय स्थल की व्यवस्था की जा रही है. जिले भर में अस्थाई कैंप बनाए जा रहे जा रहे हैं. जहां विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले श्रमिकों को 14 दिन के क्वारंटाइन किया जाएगा. प्रथम चरण में 17 कैंप बनाए गए हैं.
प्रथम चरण में अयोध्या जिले में कुल 17 विद्यालयों/ संस्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां इन बाहर से आने वाले श्रमिकों की जांच की जाएगी और इसके बाद क्वारंटाइन किया जाएगा.
चिन्हित आश्रय स्थल इस प्रकार हैं:
- एचसीजे अकादमी जनौरा, तहसील सदर.
- केटी पब्लिक स्कूल, बाईपास रोड तहसील सदर.
- अवध इण्टर नेशनल स्कूल दर्शननगर रोड, तहसील सदर.
- सावित्री महाविद्यालय दर्शननगर, तहसील सदर.
- मां वैष्णो देवी महाविद्यालय देवराकोट, तहसील सोहावल.
- एआईटी इण्टर कॉलेज, तहसील सोहावल.
- फैज ए आम इण्टर कॉलेज रानाही चौराहा, तहसील सोहावल.
- डीएसएम लॉयन पब्लिक स्कूल रीजागांव, तहसील रूदौली.
- इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज रोजागांव, तहसील रूदौली.
- आर्दश इण्टर कॉलेज तहसील रूदौली.
- भारतीय इण्टर कॉलेज बीकापुर.
- देश दीपक आर्दश इण्टर कॉलेज/महाविद्यालय बीकापुर.
- श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज/महाविद्यालय मंगारी बीकापुर.
- विद्यामंदिर महाविद्यालय/इण्टर कॉलेज, तहसील मिल्कीपुर.
- सेवरा इण्टर कॉलेज/ढोढेराम पीजी कॉलेज, तहसील मिल्कीपुर.
- चन्द्र गुप्त इण्टर कॉलेज कुचेरा, तहसील मिल्कीपुर.
- राष्ट्रीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज पिठला, तहसील मिल्कीपुर.
जीआईसी में की जाएगी स्क्रीनिंग
दूसरे प्रदेशों से अयोध्या पहुंचे वाले श्रमिकों को पहले राजकीय इंटर कॉलेज लाया जाएगा, जहां उनकी स्कीनिंग की जाएगी. इसके बाद उन्हें अस्थाई आश्रय स्थल पर क्वारंटाइन करने के लिए भेजा जाएगा. 14 दिन की अवधि पूरा होने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें घर भेजा जाएगा.