औरैयाः जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव बैशोली में एक मकान के अंदर बंद कमरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृत महिला के ससुराल वाले फरार हो गए है.
परिजनों का आरोप है कि महिला के ससुरालियों ने दहेज के लालच में महिला की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि कन्नौज की रहने वाली नेहा की शादी 6 वर्ष पहले हर्षित राठौर से हुई थी. सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस का कहना कि घटना के बाद से महिला के पति समेत पूरा परिवार फरार है.