औरैया:जिले में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस बल के साथ शहर में लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बिना मास्क घर से बाहर निकलने वाले लोगों और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
औरैया में लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने की कार्रवाई - auraiya news
औरैया में अपर पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर एफआइआर दर्ज की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर के सुभाष चौक पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि बिना मास्क के लोग घरों से बाहर न निकले. बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. ऐेसा ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चेकिंग के दौरान लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को चिन्हित किया गया है. कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बिना मास्क और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को धूप में खड़ा कर उन्हें दंडित किया साथ ही उनसे प्रण कराया कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे.