उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुकाछिपी के बाद धर्मेंद्र यादव चढ़े पुलिस के हत्थे, 100 गाड़ियों का निकाला था काफिला - इटावा जेल

जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. धर्मेंद्र यादव कई दिनों से 100 गाड़ियों के काफिले निकालने के मामले में फरार चल रहे थे.

लुकाछिपी के बाद धर्मेंद्र यादव चढ़े पुलिस के हत्थे
लुकाछिपी के बाद धर्मेंद्र यादव चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 14, 2021, 7:57 PM IST

औरैया:सौ गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकालने के मामले में धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. धर्मेंद्र पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने धर्मेंद्र को जिला सत्र न्यायालय में सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार किया.

जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने इटावा जेल से रिहा होने के बाद इटावा से औरैया तक 100 गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाला था. काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ की थी और उसके बाद जेल भेजा गया था. वहीं, धर्मेंद्र यादव फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र पर 25 हजार का इनाम रखा था.

सोमवार को धर्मेंद्र यादव छिपते-छिपाते इटावा न्यायालय में सरेंडर की मंशा से गेट नंबर 3 से दाखिल होने जा रहे थे, तभी इटावा सिविल लाइन पुलिस और एसओजी टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने दी.

इसे भी पढ़ें:जेल से रिहाई के बाद निकाला जुलूस, धर्मेंद्र यादव सहित समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details