औरैया:सौ गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकालने के मामले में धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. धर्मेंद्र पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने धर्मेंद्र को जिला सत्र न्यायालय में सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार किया.
जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने इटावा जेल से रिहा होने के बाद इटावा से औरैया तक 100 गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाला था. काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ की थी और उसके बाद जेल भेजा गया था. वहीं, धर्मेंद्र यादव फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र पर 25 हजार का इनाम रखा था.