औरैयाः अछल्दा थाना क्षेत्र(Achhalda Police Station) में सोमवार को हुई दलित छात्र की मौत(Dalit student death) के बाद आगजनी व उपद्रव के मामले में रात से ही कानपुर मंडलायुक्त व आईजी रेंज घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस ने दलित छात्र के शव का अंतिम संस्कार करवाकर मामले को शांत करवा दिया है. फिलहाल गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. ईटीवी भारत ने दलित छात्र के घर जाकर परिजनों व मौके पर पहुंचे एडीजी जोन कानपुर(ADG Zone Kanpur) से खास बातचीत कर मामले की जानकारी ली.
अछल्दा थाना क्षेत्र के वैशोली गांव(Vaisholi Village) के रहने वाले निखित दोहरे(15) की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. सोमवार देर रात परिजनों व भीम आर्मी ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी थी. इसके बाद कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर व आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार अभी तक मौके पर मौजूद हैं.
मृतक छात्र के परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इसके बाद जब निखित का शव रखने के लिए आये फ्रीजर को पुलिस ने हटाकर फेंक दिया और जबरन शव का दाह संस्कार के लिए ले जाने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच हाथापाई हुई और पुलिसकर्मियों ने उनके ऊपर लाठी भांजना शुरू कर दिया, जिसके लोगों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी हंगामा शुरू कर दिया.