उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - dead body found in agriculture field

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक खेत में मिला युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान युवक के सिर में गहरी चोटें मिली हैं. शव की पहचान इटावा निवासी रामचंद्र के रूप में हुई हुई है.

घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी.
घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Mar 22, 2021, 4:57 AM IST

औरैयाः अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक खेत में मिला युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान युवक के सिर में गहरी चोटें मिली हैं. शव की पहचान इटावा निवासी रामचंद्र के रूप में हुई हुई है. शव मिलने की जानकारी होने पर एसपी अपर्णा गौतम फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड के साथ मौके पर पहुंच गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

खेत में मिला युवक का शव.

'सिर पर किया गया है हथियार से वार'

शव अजीतमल कोतवाली के क्षेत्र के राजीव नगर में स्थित एक खेत में मिला है. शव मिलने जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम भी पहुंच गई. उन्होंने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि शव पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सिर पर भी किसी हथियार के वार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस विभाग की टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड मौके से साक्ष्य एकत्रित कर रही हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details