उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: भाजपा विधायक ने कोतवाल को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

यूपी के औरैया जिले में बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर का कोतवाल को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भाजपा विधायक ने कोतवाल को लगाई फटकार
भाजपा विधायक ने कोतवाल को लगाई फटकार

By

Published : Aug 31, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:जिले मेंशनिवार को अजीतमल क्षेत्र की एक महिला की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने से सदर विधायक भड़क गए. उन्होंने कोतवाली में जाकर पुलिस पर रिश्वत लेकर काम किए जाने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना पैसे दिए किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है और न ही पीड़ितों की सुनवाई करती है. वह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है, जिसके बाद कोतवाल को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा विधायक ने कोतवाल को लगाई फटकार

औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर की एक महिला सदर विधायक के यहां पहुंची और उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कोतवाली पुलिस उसके पुत्र के हत्यारों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. इससे नाराज होकर बीजेपी से सदर विधायक रमेश दिवाकर सीधे कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने कोतवाल रामसहाय से रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का कारण पूछा.

भाजपा विधायक रमेश दिवाकर

इसी दौरान सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कोतवाली पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नहीं कर रही है. हाल ही में एक प्रकरण में उन्होंने बताया और कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित से पचास हजार रुपये रिश्वत ली गई तब उस मामले में कार्रवाई हुई.

उन्होंने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि कोतवाली पुलिस की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जाकर साक्ष्यों सहित की है. पुलिस पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ छवि को धूमिल करना चाहती है.


जब विधायक सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक से मुकदमा न लिखे जाने का कारण पूछ रहे थे तो उन्होंने सीओ सिटी से उनकी बात कराई. इस पर सदर विधायक और भड़क गए. उन्होंने सीओ को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और मुकदमा न लिखे जाने का कारण पूछा. विधायक ने सीओ से सवाल किया कि क्या कोतवाली पुलिस सिर्फ रुपये लेकर ही मुकदमा दर्ज करेगी. विधायक द्वारा हंगामा काटे जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details