औरैया:बीते माह में औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर कैब ड्राइवर की गले में पेचकस घोंपकर निर्मम हत्या के मामले में रविवार की सुबह करीब नौ बजे हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर-इटावा हाईवे के प्रतापपुरा ओवरब्रिज समीप घेरेबंदी की थी. इस बीच बाइक सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही औरैया एसपी भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बीते 24 दिसंबर, 2021 को बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर सरसों के खेत से 30 वर्षीय कैब ड्राइवर मुकेश शव मिला था. वहीं, कुछ कदम की दूरी पर एक कार बरामद हुई थी. शव की शिनाख्त मुकेश पुत्र धर्मपाल बाबरिया निवासी जखोपुर, सोहना जिला गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई थी.
इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर अनंतराम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी खंगाले थे. जिसमें कार में मुकेश के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे दिखे थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुरा ओवर ब्रिज के पास हत्यारोपियों की बाइक को घेराबंदी कर रोक लिया.