औरैया: जनपद में एक युवक को अपनी बाइक मॉडिफाई कराना भारी पड़ गया. अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक मॉडिफाइड बाइक चालक को पकड़ लिया. बाइक के नम्बर प्लेट पर नंबर के बजाए "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखा था. इसके अलावा जीप का साइलेंसर भी लगा रखा था. इसे देख पुलिस ने वाहन सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया.
आजकल युवाओं के अंदर मॉडिफाइड वाहन रखने का क्रेज चल रहा है. वे अपनी बाइक की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए उसमें कई बदलाव करवा लेते हैं. उनके नम्बर की जगह कुछ फिल्मी डायलॉग्स या अन्य तरह की चीजें लिखवा लेते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें वाहन चेकिंग के दौरान भुगतना पड़ता है.
जनपद में मंगलवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जब अजीतमल कोतवाली पुलिस गश्त पर थी, तभी उनकी नज़र एक मॉडिफाइड बाइक पर पड़ी. वाहन मालिक ने बाइक मॉडिफाइड कराकर उसके नम्बर प्लेट पर "बोल देना पाल साहब आये थे" डायलॉग लिखवा रखा था. इसे देख औरैया पुलिस ने पाल साहब को पकड़ लिया और हवालात में बंद कर दिया. मामले की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.