अमरोहाः जनपद के देहात थाना क्षेत्र स्थित सिटी होम्स सोसायटी में बीजेपी जिला मंत्री सुमन सैनी के आवास पर रविवार रात चोर लाखों रुपये की चोरी करके फरार हो गए. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोया मार्ग पर स्थित वीवीआईपी कालोनी में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लाखों रुपये की नगदी समेत अन्य सामान चोरी करेक चोर फरार हो गए. बीजेपी नेता सुमन सैनी ने कहा कि जब भाजपा के लोगों के घर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा. उन्होंने कहा कि यदि चोरी का जल्द से जल्द खुलासा नहीं हुआ तो हम सब भाजपा कार्यकर्ता मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.