उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के अंदर निकला अजगर, मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस - अमरोहा में अजगर सांप

अमरोहा के एक घर में गुरुवार देर रात अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से लोगों ने उसे जंगल मे छोड़ा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
घर के अंदर निकला अजगर सांप

By

Published : Oct 28, 2022, 12:28 PM IST

अमरोहा:जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र के ढवारसी कस्बे में गुरुवार की रात एक व्यक्ति के घर अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को देखते ही ग्रामीण ने शोर मचाया. शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, फिर जंगल में छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घर के अंदर निकला अजगर सांप

बता दें कि, बीती रात को ढवारसी कस्बा निवासी राहुल पुत्र सरदार का बाहरी छोर पर मकान है. रात के समय अचानक उसके घर में सांप निकल आया. डर के मारे परिवार के लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामिणों ने काफी देर तक अजगर को भगाने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी.

इसे भी पढे़-थाने में BJP नेता की धमकी का वीडियो वायरल, बोले- थाने में बैठा तो हो जाएगा लफड़ा

पुलिस की सहायता से ग्रामीणों ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और एक बोरे में बंद कर जंगल ले गए. ग्रामीणों ने जंगल में जाकर अजगर को छोड़ दिया. अजगर के घर में निकलने से लेकर जंगल तक छोड़ने का वीडियो वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

यह भी पढ़े-OMG! पंचमुखी पहाड़ी पर मिला 8 फीट का अजगर, गले में अटकी ये रिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details