उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी, अयोध्या मंदिर के लिए 15 को करेंगे धन संग्रह - अमरोहा खबर

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए रामभक्तों ने अमरोहा जनपद में जनजागरण अभियान चलाया. जिले के मोहल्ला चौक और प्रीत विहार में रामभक्तों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही 15 जनवरी को धन संग्रह करने की बात कही.

राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी
राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी

By

Published : Jan 10, 2021, 4:53 PM IST

अमरोहा:अयोध्या में राम मंदिर को भव्य बनाने को लेकर अलग अलग संस्थाएं जन जागरण अभियान लगातार चला रही हैं. संस्थाएं राम मंदिर निर्माण के लिए प्रभातफेरी का भी आयोजन कर रही हैं. इसी क्रम में अमरोहा में मोहल्ला चौक और मोहल्ला प्रीत विहार के रामभक्तों ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और संघ के आव्हान पर प्रभातफेरी का आयोजन किया.

राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी सुबह-सुबह निकाली गई. लोगों से अधिक से अधिक धन दान करने की अपील की गई. बता दें कि रामभक्तों ने कहा कि लोग मंदिर निर्माण के प्रति जागरुक हों और इस ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के पावन कार्य में अपना कुछ अंशदान करें.

इसके लिए रामभक्तों ने शहर में घूम-घूम कर लोगों तक पहुंचे और धन संग्रह को लेकर बताया कि 15 जनवरी को वो उनके द्वार पर फिर आएंगे और उनसे जो बंद पड़े वह दान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details