उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - रायबरेली खबर

अमरोहा की नगर कोतवाली इलाके में एक बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया है. इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Mar 12, 2021, 12:30 PM IST

अमरोहा: जिले के नगर कोतवाली इलाके में एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया है. इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

यह था मामला
गुरुवार की दोपहर बछरायूं थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक किसी काम से अमरोहा गया था. घर पर लौटते समय अमरोहा नगर के कोतवाली के बाईपास पर गुड़ से लदी ट्राली का पहिया बाइक सवार युवक के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-अमरोहा में पशुओं से भरा कंटेनर पलटा, 6 लोगों समेत 13 पशुओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details