उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को मारी गोली, घायल - बदमाशों ने छात्र को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरोला कोतवाली क्षेत्र के गांव में 15 वर्षीय किशोर को बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

छात्र को मारी गोली.
छात्र को मारी गोली.

By

Published : Mar 4, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:38 PM IST

अमरोहाःगजरोला कोतवाली क्षेत्र मेंगुरुवार की देर शाम गांव काकाठेर में अज्ञात बदमाशों ने छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि गांव निवासी मुकेश 15 पुत्र जहांगीर साइकिल से कहीं जा रहा था. बताते हैं कि इसी दौरान तीन बाइकों पर आए 9 बदमाशों में से किसी एक ने फायरिंग कर दी. इससे एक गोली मुकेश के पैर में आ लगी. शोर होने पर बदमाश वहां से भाग निकले. घायल को सीएचसी लाया गया, यहां सीओ सत्येंद्र सिंह ने पहुंचकर उससे पूछताछ की.

छात्र को मारी गोली.

घायल छात्र के पिता जहांगीर ने बताया कि गांव कांकाठेर के लाइन पर हमारा घर है. छात्र शाम के समय में लाइन पार करते हुए घर पर आ रहा था. तभी बाइक सवार बदमाश आए और फायरिंग करते हुए लड़के को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को गजरौला के सीएचसी में भर्ती करा दिया है. यहां पर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं और डॉक्टरों ने छात्र को हायर सेंटर रेफर करने के बात कही है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details