अमरोहा:जनपद के हसनपुर की अब्दुल्लाह कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश लाखों रुपये की डकैती करके फरार हो गए.
अमरोहा: हथियारबंद बदमाशों ने कई घरों में की लूटपाट - बदमाशों ने की लूटपाट
यूपी के अमरोहा जिले में डकैतों ने कई घरों को निशाना बनाया. घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर के अब्दुल्लाह कॉलोनी में सोमवार रात हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए. उन्होंने कई घरों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया. डकैती की वारदात का शिकार हुए एक परिवार के इदरीश कुमार ने बताया कि हथियारबंद बदमाश घर में दाखिल हुए थे. उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे और उनके हाथों में बंदूकें थीं. उन्होंने हम सभी लोगों को कब्जे में लिया और हमारे घर में रखा सारा सामान लूट लिया.
इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है.
-अजय प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक