अमरोहा:जिले के थाना रजबपुर क्षेत्र में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने छात्र नेता की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे कार में सवार छात्र नेता को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे मुरादाबाद के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
बदमाशों ने छात्र नेता को मारी गोली, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कार सवार बदमाशों ने छात्र नेता की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे छात्र नेता गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला थाना रजबपुर क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात मुरादाबाद का छात्र नेता मोहित चौधरी गजरौला की तरफ से मुरादाबाद को जा रहा था. तभी थाना रजबपुर क्षेत्र के रायपुर मार्ग पर कार सवार बदमाशों ने उसकी कार पर फायरिंग कर दी. इससे कार में सवार छात्र नेता को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार में दो और लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि कार में छात्र नेता मोहित चौधरी के साथ दो लोग भी बैठे हुए थे. मगर उनको खरोंच तक नहीं आई है. गंभीर रूप से घायल छात्र नेता को तुरंत मुरादाबाद के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई.