अमरोहा:मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो हर कठिनाई छोटी पड़ जाती है. औद्योगिक नगरी गजरौला के रहने वाले रोहित वायरस(Rohit Virus) ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. रोहित वायरस कई साल पहले देहरादून से डांस सीखकर घर लौटे थे, पैसे की तंगी के चलते डांस क्लास नहीं खोल पाए. जिसके बाद अब वह अपने मोहल्ले के 4 बच्चों को ही नि:शुल्क डांस क्लास दे रहे हैं. रोहित की इसी कड़ी मेहनत के बाद उनका सेलेक्शन टीम इंडिया टैलेंट फाइट शो(India Talent Fight Show) में हो गया है.
जिले के मोहल्ला अवंतिका नगर में रहने वाले रोहित वायरस डांसर बनना चाहते थे. कई साल पहले वह देहरादून से डांस सीखकर लौटे थे और यहां डांस क्लास खोलना चाहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते यह संभव नहीं हो सका. आखिर में उन्होंने अपने मोहल्ले के चार बच्चे आकाश, विकास, प्रिस व वंश को आम के बाग में ही नि:शुल्क डांस सिखाना शुरू कर दिया. रोहित बताते हैं कि उन्होंने चंदे के पैसों से एक छोटा सा स्पीकर खरीदा और उस पर गाना बजाकर बच्चों को डांस सिखाना शुरू कर दिया.
अमरोहा के रोहित वायरस और उनकी टीम का इंडिया टैलेंट फाइट शो में हुआ चयन - team india talent fight show
अमरोहा के गजरौला के रहने वाले रोहित वायरस(Rohit Virus) और उनकी टीम का चयन टीम इंडिया टैलेंट फाइट शो(Team India Talent Fight Show) में हो गया है. जिसके बाद रोहित और उनकी टीम में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि 2021: 7 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ, जानिए कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रोहित वायरस ने बताया कि वह कई साल पहले देहरादून से डांस सीख कर आए थे. जिसके बाद उनका शौक था कि वह अपने जिले के लिए कुछ अच्छा काम करें जिससे उनके जिले का नाम रौशन हो सके. उन्होंने चंदा इकट्ठा करके एक बुफर खरीदा, पैसे ना होने की वजह से वह डांस क्लास नहीं खोल पाए. जिसके बाद उन्होंने एक आम के बगिया में ही डांस सिखाना शुरू कर दिया.
अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने कई साल उसी बाग में मेहनत की, जिसके बाद उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए देहरादून में उनका सेलेक्शन इंडिया टैलेंट फाइट शो(India Talent Fight Show) में हो गया. नवंबर माह में उनका शो टीवी पर आने वाला है. रोहित की इस बड़ी उपलब्धि से उनकी टीम में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि अमरोहा जनपद में टैलेंट की कमी नहीं है. मगर इन बच्चों की गरीबी में पनप रहे टैलेंट को देखते हुए और उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए जनपद वासियों को भी गर्व है. बच्चों ने विश्वास दिलाया कि हम अपने माता पिता के साथ-साथ अपने अमरोहा जिले का नाम भी रोशन करेंगे.