उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: आम के बाग से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग से बरामद किया गया. बता दें कि युवक एक दिन पहले से लापता था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आम के बाग से मिला युवक का शव
आम के बाग से आम के बाग से मिला युवक का शवमिला युवक का शव

By

Published : Sep 20, 2020, 1:25 PM IST

अमरोहा:जिले के थाना गजरौला थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार को आम के बाग से एक युवक का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव का है. शुक्रवार दोपहर में एहसान खान घर के पास आम के बाग में गया था. शाम तक घर नहीं आने पर एहसान के परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह क्षेत्र के जंगलों में आम के बाग से एहसान का शव बरामद किया गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर दी गई. वहीं प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details