अमेठी: पीसीएस अधिकारी सुनील कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल करते हुए बताया कि जिस प्रकार से आज की घटना को दर्शाया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने अपने वायरल वीडियो में कहा कि आज मैंने कई न्यूज चैनलों में देखा कि एक अमेठी से संबंधित खबर चल रही है. जिसमें यह दिखाया जा रहा है था कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. यह जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह एडिटेड वीडियो है.
अमेठी: पीसीएस सुनील कुमार ने बताया, डीएम ने मेरे साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया
पीसीएस अधिकारी सुनील कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल करते हुए बताया कि जिस प्रकार से आज की घटना को दर्शाया जा रहा है, वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि डीएम ने हमारी सारी समस्याओं को बिंदुवार सुना और देखा. उन्होंने हर तरीके से जितना भी सम्भव हो, मदद करने का आश्वासन दिया.
जिलाधिकारी महोदय ने हमारी सारी समस्याओं को बिंदुवार सुना और देखा और हर तरीके से जितना भी सम्भव हो सकेगा, मदद करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- जब गुस्साए डीएम ने पकड़ लिया पीसीएस अधिकारी का कॉलर, जानिए फिर क्या हुआ
बता दें कि जनपद में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ को समझाने के बजाय अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा अपना ही आपा खो बैठे थे. डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींच लिया. इस दौरान डीएम की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. वहीं डीएम की इस हरकत के बाद मौके पर लोगों ने उनका जमकर विरोध किया, जिसके बाद वह लोगों को भी हिदायत देते दिखाई दिए. इस घटना पर पीसीएस सुनील कुमार ने वीडियो बनाकर पूरी घटना को गलत ठहराया है.