अमेठीःसलोन तहसील क्षेत्र के डीह विकासखंड में गुरुवार दोपहर को केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कई गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. सांसद स्मृति ईरानी का यह दौरा प्रस्तावित था. नगर निकाय चुनाव के दौरान भी उन्होंने सलोन तहसील क्षेत्र का दौरा कर परशादेपुर व सलोन नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी. आज वो फिर से अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर हैं.
बता दें कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र से स्मृति जुबिन ईरानी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को हराकर इस सीट पर कांग्रेस के गढ़ में भाजपा का परचम लहराया था. स्मृति जुबिन ईरानी इसके बाद केंद्र में मंत्री बनी और अमेठी में वो लगातार सक्रिय रही. अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच वो लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उनकी समस्याओं से रूबरू होती रही हैं. आज इसी कड़ी में वो लोकसभा क्षेत्र के सलोन के डीह विकासखंड पहुंची और उन्होंने सबसे पहले मऊ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान वो ग्रामीणों से खुद रूबरू हुईं और उनसे चाय पीने तक के लिए पूछा.