उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः 35 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन अंर्तजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

यूपी के अमेठी जिले में पुलिस ने नशा मुक्त अभियान चला रखा है. इसके तहत करीब 34 किलो अवैध गांजे के साथ तीन अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 लाख रुपये है.

etv bharat
तीन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 3, 2020, 4:54 AM IST

अमेठी:जनपद की एसओजी व पीपरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा मुक्त अभियान के तहत 34 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ तीन अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. अवैध गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं थाना पीपरपुर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

थानाध्यक्ष पीपरपुर प्रवीण सिंह मय हमराह व उपनिरीक्षक विनोद यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर पीपरपुर नहर पुल के पास छिवरहा से सुबह करीब 4 बजे अभियुक्त राकेश कुमार मिश्रा पुत्र रामसुन्दर मिश्रा को 10 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ, हितेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रेश सिंह को 11 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ और जगन्नाथ पुत्र रामगुलाम को 12 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि एसओजी व पीपरपुर पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को 34 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 लाख रुपये है. तीनों अभियुक्तों में एक का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. इन अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details