अमेठी: किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर सोमवार को अमेठी पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि किन्नर समाज के साथ-साथ मैं पूरे उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हूं. अगर किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत हैं तो वो उनसे संपर्क कर सकता है. वो उसकी समस्या का निदान करूंगी. उन्होंने आगे कहा अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी किसी व्यक्ति को बेवजह परेशान करता है तो वो उसकी शिकायत उनसे कर सकता है. संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इधर, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो किन्नर समाज पर भरोसा किया है. उस पर मैं खरी उतरुंगी. वहीं, सोनम ने इस दौरान सूबे की पूर्व सपा-बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और सपा को गुंडों की पार्टी करार दिया.
किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर इसे भी पढ़ें -पैगम्बर-ए-इस्लाम के कॉर्टून बनाना और उसको प्रकाशित करना अपमानजनक: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
सोनम किन्नर समाज रामगंज की गुरु कुमारी पांडेय व रेनू के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंची थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के अंदाज में बोलते हुए कहा कि जनता का शोषण करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की अब खैर नहीं है. भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास, चरितार्थ करके दिखाया है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किन्नर समाज को जो सम्मान दिया है, उसे हमारा समाज अदा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी व्यक्ति को बेवजह परेशान करता है तो उसकी शिकायत उन्हें करें. वो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो किन्नर समाज पर भरोसा किया है, वो उस पर खरी उतरेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप