अमेठी: केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी में आयोजित खिचड़ी भोज राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है. परदे के पीछे चल रहा लुका छिपी का खेल आज खुलकर तब सामने आ गया जब सलाखों के पीछे उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी और अमेठी विधायक महराजी प्रजापति अपने परिवार के संग स्मृति ईरानी से खिचड़ी भोज में मिलने पहुंच गईं.
अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने नवनिर्मित आवास पर खिचड़ी भोज आयोजित किया था. इसमें स्मृति ईरानी अपने पति के साथ शामिल हुईं. जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर नवनिर्मित भवन पर खिचड़ी भोज में राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. स्मृति ईरानी एवं उनके पति जुबिन ईरानी के अलावा सपा विधायक महराजी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह भी शामिल हुए.
अमेठी से सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति इन दिनों सलाखों के पीछे उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. गायत्री की पत्नी अमेठी से सपा विधायक हैं. काफी दिनों से राजनीतिक हल्के में चर्चा चल रही है कि गायत्री की पत्नी भी भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं. फिलाहल अभी तक ऐसा कुछ खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन आज खिचड़ी भोज में सपा विधायक और मंत्री के परिवार के शामिल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. फिलहाल सपा विधायक महराजी प्रजापति ने बताया कि इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए. हम खिचड़ी भोज में आए थे.