उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Smriti Irani के खिचड़ी भोज में पहुंचीं सपा विधायक महराजी प्रजापति, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज - UP Politics

महराजी प्रजापति (Maharaji Prajapati) सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की पत्नी हैं. गायत्री प्रसाद प्रजापति इन दिनों जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिचड़ी भोज में महराजी प्रजापति के आने से उनको लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 30, 2023, 6:59 PM IST

अमेठी में Smriti Irani ने अपने आवास पर कराया खिचड़ी भोज.

अमेठी: केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी में आयोजित खिचड़ी भोज राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है. परदे के पीछे चल रहा लुका छिपी का खेल आज खुलकर तब सामने आ गया जब सलाखों के पीछे उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी और अमेठी विधायक महराजी प्रजापति अपने परिवार के संग स्मृति ईरानी से खिचड़ी भोज में मिलने पहुंच गईं.

अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने नवनिर्मित आवास पर खिचड़ी भोज आयोजित किया था. इसमें स्मृति ईरानी अपने पति के साथ शामिल हुईं. जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर नवनिर्मित भवन पर खिचड़ी भोज में राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. स्मृति ईरानी एवं उनके पति जुबिन ईरानी के अलावा सपा विधायक महराजी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह भी शामिल हुए.

अमेठी से सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति इन दिनों सलाखों के पीछे उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. गायत्री की पत्नी अमेठी से सपा विधायक हैं. काफी दिनों से राजनीतिक हल्के में चर्चा चल रही है कि गायत्री की पत्नी भी भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं. फिलाहल अभी तक ऐसा कुछ खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन आज खिचड़ी भोज में सपा विधायक और मंत्री के परिवार के शामिल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. फिलहाल सपा विधायक महराजी प्रजापति ने बताया कि इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए. हम खिचड़ी भोज में आए थे.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. अमेठी के जो संभ्रांत लोग हैं वह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान हैं.
क्षेत्र के बहुत सारे जनप्रतिनिधि जो आज इस भोज में सम्मिलित हुए हैं, मैं विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त करती हूं. अमेठी की जो सांस्कृतिक धरा है, यह उसका एक परिचय है. आज इस भोज कार्यक्रम में वह देखने को भी मिला.

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के नव निर्मित आवास पर खिचड़ी भोज का भव्यता के साथ आयोजन हुआ. खिचड़ी भोज में स्मृति ईरानी सहित सत्ता एवं विपक्ष की राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. लोकगायकों द्वारा स्मृति का अवधी संस्कृति के अनुरूप गारी लोकगीत से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोग गायकों के गीत आकर्षण का केंद्र रहे.

ये भी पढ़ेंः Swami Prasad Maurya पर एफआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में दी कड़ी प्रतिक्रिया, सुनें क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details