अमेठी:कांग्रेस सरकार को महंगाई पर घेरने वाली स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में ही घिर गई हैं. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमेठी में पोस्टर वार शुरू हो गया है. दीपावली पर बधाई संदेश देने वाली होर्डिंग पर छपा पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पोस्टर में सवाल किया गया है कि 13 रुपये किलो चीनी कब मिलेगी. इसके साथ ही महंगे खाद्य तेल और पेट्रोल पदार्थों को लेकर व्यंग कसा गया है. पोस्टर वार राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चुनाव में किये गये वादे उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन लोग उन्हें चुनावी वादे याद दिलाते रहते हैं. इन दिनों मुसाफिर खाना कस्बे में स्मृति ईरानी की लगाई गई होर्डिंग में लोगों ने महंगाई पर व्यंग कसने वाले पोस्टर चस्पा किये हैं. ये पोस्टर इलाके में व सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बए हुए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि मुसाफिर खाना क्षेत्रवासियों को 13 रुपये किलो चीनी कब मिलेगी. इसके साथ ही पोस्टर पर ये भी लिखा है- डीजल, पेट्रोल और सरसों के तेल पर धरना प्रदर्शन करने वाली स्मृति ईरानी कहां हो. अब उपरोक्त होर्डिंग पर लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.