उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब अमेठी के फुरसतगंज से दिल्ली के लिए मिलेगी सीधी उड़ान! - फुरसतगंज हवाई पट्टी अमेठी

अमेठी के लोगों के लिए वह दिन अब दूर नहीं है, जब उन्हें दिल्ली जाने के लिए अपने शहर से ही सीधे फ्लाइट मिलेगी. दरअसल, फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी की हवाई पट्टी से जल्द ही दिल्ली और दूसरे शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसके लिए स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है.

हवाई जहाज.

By

Published : Jul 31, 2019, 8:29 AM IST

अमेठी: अब अमेठी के लोगों के लिए दिल्ली दूर नहीं, क्योंकि फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी की हवाई पट्टी से जल्द ही दिल्ली और दूसरे शहरों के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर अमेठी से हवाई यात्रा शुरू कराने की मांग की है.

जानकारी देते बीजेपी के मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह.

अन्य जिले के लोगों को भी होगा फायदा

  • स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने पत्र में लिखा है कि फुरसतगंज हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
  • तत्काल में यहां से 91 सीटर हवाई जहाज उड़ान भर सकता है.
  • इसके लिए अलग से किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं करनी है.
  • हवाई सेवा शुरू होने से अमेठी के साथ ही रायबरेली, बाराबंकी, प्रतापगढ़ सुल्तानपुर और अयोध्या जिले के लोगों को भी सीधा फायदा होगा.

स्मृति ईरानी अमेठी को भारत के मानचित्र पर ले जाना चाहती हैं. फुरसतगंज से सीधे दिल्ली के लिए हवाई जहाज उड़ेगा. स्मृति ईरानी अमेठी के विकास के लिए सक्रिय है. सड़क, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में डायलसिस सेंटर आदि तमाम योजनाएं अमेठी में आ रही हैं.
-गोविंद सिंह, भाजपा मीडिया प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details