उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में आर्मी भर्ती प्रक्रिया शुरू, 13 जनपदों के युवा लेंगे भाग - trishundi crpf camp

अमेठी के त्रिशुण्डी सीआरपीएफ कैम्प में 4 से 18 नवंबर तक सेना भर्ती की जा रही है. इसमें 13 जनपदों के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आर्मी भर्ती की प्रक्रिया अमेठी में शुरू हुई.

By

Published : Nov 4, 2019, 4:53 PM IST

अमेठी: जनपद में सोमवार को बड़े पैमाने पर सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. सेना भर्ती के दौरान सीआरपीएफ कैंप त्रिसुंडी भादर में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले अमेठी के एसपी और डीएम ने सीआरपीएफ कैंप में सेना के अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की थी.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

यहां जानें भर्ती का पूरा कार्यक्रम
बता दें कि सेना भर्ती रैली 4 से 18 नवंबर तक चलेगी. इस रैली में 13 जनपदों के 81040 अभ्यार्थी अपनी-अपनी निर्धारित तिथियों में शामिल होंगे.

  • 4 नवंबर को सुलतानपुर जनपद के 7640 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 5 नवंबर को महाराजगंज के 5656 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 6 नवंबर को बस्ती, अंबेडकरनगर के 9824 अभ्यर्थी 7 नवंबर को कुशीनगर, सिद्धार्थनगर के 7580 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 8 नवंबर को संत कबीर नगर, अयोध्या, कौशांबी के 11290 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 9 नवंबर को संत कबीर नगर, रायबरेली के 11174 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 10 नवंबर को प्रयागराज के 9365 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 11 नवंबर को प्रतापगढ़ के 10001 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
  • 12 नवंबर को अमेठी जनपद के 8510 भर्ती सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे.

जिला प्रशासन सेना भर्ती को लेकर मुस्तैद

सेना में भर्ती को लेकर डीएम प्रशांत शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है. वहीं सुरक्षा,फायर, यातायात,एंबुलेंस,बिजली,शौचालय,पीने हेतु पानी और बैरिकेडिंग आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. इस दौरान अमेठी की पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने रैली स्थल का निरीक्षण किया. रैली स्थल पर कोई भी अव्यवस्था न हो और कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए अमेठी एसपी ख्याति गर्ग भी पूरी तरीके से मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें:-योगी सरकार ने अयोध्या फैसले से पहले निगरानी को लेकर जारी की एडवाइजरी

एसपी के मुताबिक सेना भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत 04 सीओ, 10 एसओ, 12 इंस्पेक्टर, 52 सब इंस्पेक्टर, 260 कांस्टेबल व 02 कंपनी पीएसी लगाई गई है, जो इस दौरान अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर सेना भर्ती रैली को संपन्न कराएंगे. अमेठी में सेना भर्ती रैली होने से यहां के युवाओं को रोजगार के साथ देश सेवा का अवसर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details