उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए 55 बार ली भूमि समाधि, अब भूमि पूजन में लेंगे हिस्सा - राम मंदिर भूमि पूजन

29 वर्षों से राम मंदिर के लिए पीठाधीश्वर मौनी जी महाराज राम मंदिर भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि अब 1 अगस्त से 5 अगस्त तक वे अयोध्या में ही निवास करेंगे, ताकि मंदिर निर्माण के संकल्प को पूरा होते देख सकें.

मौनी जी महाराज बनेंगे राम मंदिर भूमि पूजन के साक्षी.
मौनी जी महाराज बनेंगे राम मंदिर भूमि पूजन के साक्षी.

By

Published : Jul 31, 2020, 3:48 PM IST

अमेठी: जिले के सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर शिव योगी बाल योगी बाल ब्रह्मचारी स्वामी अभैय चैतन्य फलाहारी मौनी जी महाराज ने पिछले 29 वर्षों से राम मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान किए हैं. मौनी महाराज ने अब तक 3 करोड़ 88 लाख दीपदान सगरा आश्रम, काशी, अयोध्या व प्रयागराज में किया है. साथ ही 55 बार भू समाधि और 17 बार जल समाधि ले चुके हैं.

मौनी जी महाराज बनेंगे राम मंदिर भूमि पूजन के साक्षी.

शिव योगी बाल योगी बाल ब्रह्मचारी स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी मौनी जी महाराज ने बताया कि 29 वर्षों से राम मंदिर के लिए संकल्पित रहे हैं. 29 वर्षों में उन्होंने संपूर्ण भारत के कोने-कोने में 3 करोड़ 88 लाख दीप प्रज्वलित कर राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है. साथ ही 54 बार भू समाधि लेकर 55वीं बार भगवान राम के पुत्र कुश जी की नगरी सीताकुंड में समाधि ली.

अब तक 1488 किलोमीटर की परिक्रमाएं करके भगवान रामलला के लिए 17 बार जल समाधि ली. मौनी जी महाराज का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में फिर से कोई समस्या न हो, इसके लिए वह विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. मौनी जी महाराज के जीवन का उद्देश्य भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो करने के साथ ही संपूर्ण भारत को दिव्य मंदिर के रूप में बदलने का है.

मौनी जी महाराज ने 29 वर्षों से की है तपस्या.

मौनी जी महाराज ने बताया कि अब वे 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक अयोध्या में ही निवास करेंगे और भव्य मंदिर बनने के अपने संकल्प को पूरा होते देखेंगे. आज सभी धर्मगुरुओं व महात्माओं की तपस्या का परिणाम आ गया है कि पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे. आशा है कि इस अनुष्ठान के बाद पूरे देश में लहर पैदा होगी और दिव्य भव्य राम मंदिर से पूरे समाज में मर्यादा की रक्षा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details