अमेठी: कस्बे के ककवा रोड पर प्रशासन द्वारा बुधवार को बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटवाया गया. व्यापारियों और प्रशासन से नोक झोंक के बीच ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा. प्रशासन द्वारा कई बार चेतवानी नोटिस देने के बाद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. बुलडोजर चलने से व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी के मुताबिक, कस्बे के ककवा रोड पर विगत वर्षों से ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. सड़क के किनारे बनी दुकानें और घर ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक रहे थे, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और सेतु निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को नोटिस देकर अपने मकानों और दुकानों को हटाने के लिए कहा था. कई बार नोटिस देने से अतिक्रमण न हटाने पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, जिसके लिए एसडीएम सीओ और नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ ककवा रोड पर पहुंच गई. बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते समय कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध भी करने का प्रयास किया गया, जिस पर एसडीएम प्रीति तिवारी और क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए व्यापारियों से समन्वय बना कर अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रखी.