अमेठी : ऑक्सीजन गैस सर्विस प्लांट में विस्फोट, 2 घायल
2019-02-24 19:07:08
अमेठी : ऑक्सीजन गैस सर्विस प्लांट में विस्फोट, 2 घायल
अमेठी : नदंन ऑक्सीजन गैस सर्विस प्लांट में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन रीफिलिंग के चलते विस्फोट हुआ. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. वहीं दोनों की नाजुक हालत देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 4 स्थित ऑक्सीजन रीफिलिंग फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालात गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर चार स्थित नंदन गैस फैक्ट्री में रविवार को उस समय धमाका हुआ, जब ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी. इससे फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर राम राज और शिव शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार इस फैक्ट्री में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रीफिलिंग का काम किया जाता है, जबकि नंदन गैस सर्विस के पास सिर्फ सिलेंडर सप्लाई का लाइसेंस है.