अम्बेडकर नगर: आम जनता के लिए भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की जिंदगी खुद खतरे में है. मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता का खामियाजा अब रेजीडेंट डॉक्टरों को भुगतना पड़ रहा है. हॉस्टल परिसर के अंदर इस कदर जलभराव है कि भवन का अस्तित्व ही खतरे में है. परिसर के अंदर जलभराव से संक्रमण के फैलने का खतरा भी है.
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट डॉक्टरों के रहने के लिए अलग से हॉस्टल बनाया गया है. कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने इस सीनियर रेजीडेंट आवास में इस कदर मनमानी बरती है कि अब पूरे भवन का अस्तित्व ही खतरे में है. भवन की दीवारों का न तो प्लास्टर हुआ है और न ही खाली पड़े गड्ढों में मिट्टी डाली गई है. गड्ढों में अब पानी जमा हो रहा है, जिससे दीवारों के धसने का खतरा बना हुआ है. यही नहीं इस पानी की वजह से यहां संक्रमण फैलने का भी खतरा है.