अंबेडकर नगर:जिले में ग्रामीणों ने जमीनी विवाद को लेकर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस पर घूसखोरी का आरोप भी लगाया.
अंबेडकर नगर: जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में झड़प
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में ग्रामीणों और पुलिस में जमीनी विवाद को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान मिट्टी की पटाई रोकने गई पुलिस को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खदेड़ लिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा
दरअसल, जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के भड़सारी गांव में रास्ते में मिट्टी की पटाई हुई थी, जिसे कुछ लोग अपनी खतौनी की जमीन बताकर गिरा रहे थे. इस रोकने के लिए थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची थी. वहीं ग्रामीणों और पुलिस में इस बात को लेकर नोकझोंक हो गई.
इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. मिट्टी पटाई का काम रोकने गई पुलिस को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खदेड़ लिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर घूसखोरी का आरोप भी लगाया और अपशब्द भी कहे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST