उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: अव्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किये गये लोगों ने काटा हंगामा - quarantine

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए लोगों के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. इसके बाद क्वारंटाइन लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

etv bharat
क्वारंटाइन लोगों ने अस्पताल में काटा हंगामा.

By

Published : Apr 17, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर:जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला अस्पताल में क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है. यहां क्वारंटाइन किए गए लोगों ने जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को वहां बुलाना पड़ा. पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया.

क्वारंटाइन लोगों ने अस्पताल में काटा हंगामा.

क्वारंटाइन लोगों ने अस्पताल में काटा हंगामा
जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किये गए लोगों के साथ लापरवाही किये जाने का मामला सामने आया है. क्वारंटाइन किये गए लोगों ने व्यवस्था ठीक से न मिलने को लेकर जमकर हंगामा काटा. एक सप्ताह पहले मुंबई से आये लगभग दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. अभी तक इनकी किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई है साथ ही इन्हें समय से खाना भी नहीं मिल रहा जिसके चलते इन लोगों ने आज जिला अस्पताल में हंगामा काटा.

23 लोग मुंबई से यहां आये हैं इनके साथ कुछ लोग बस्ती जिले के भी हैं जिनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. इनकी शिनाख्त कर उनके जिले को इसकी सूचना दी जाएगी. यहां संख्या एकाएक ज्यादा हो जाने से कुछ समस्या आई हैं, मैने इन लोगों से कहा है कि थोड़ा जल्दी करें.
अवनीश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details