अम्बेडकरनगर:जिले की टाण्डा कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर लुटेरे जनपद में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन्हें वांछित धाराओं में जेल भेजने के साथ ही इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई भी करेगी.
दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
- अम्बेडकरनगर के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आजमगढ़ के निवासी शातिर निलेश कुमार राय उर्फ गोलू और दूसरा नवीन राय के रूप में हुई है.
- इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू, लूट में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल और 32,150 रुपये नकद बरामद हुए हैं.
- पुलिस ने इनके खिलाफ वांछित धाराओं में केस दर्ज कर जेल दिया है.