अंबेडकरनगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश एक जुट नजर आ रहा है, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अब जिले में संचालित मदरसे भी पाक और आतंक के खिलाफ मुखर हो गए हैं, टाण्डा नगर में संचालित मदरसों में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी गईं. इस दौरान पकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे बाजी हुई.
अंबेडकरनगर: आतंकवाद के खिलाफ मुखर हुए मदरसे, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग - protest against terrorism in madarasa
टाण्डा नगर में संचालित मदरसों में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी गईं. साथ ही सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
बता दें बीती 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद से पूरे देश में लोग प्रदर्शन करते हुए सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के टाण्डा नगर के मदरसों में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई.
इस दौरान मौलाना अब्दुल करी ने कहा कि सरकार पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाव दे. सरकार ऐसी कार्रवाई करे जिससे कोई भी दोबारा ऐसा करने की सोचे.