उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: 3635 मजदूरों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी एक-एक हजार रुपये की राशि - दिहाड़ी मजदूरों को राहत

लॉकडाउन के बीच पलायन कर रहे मजदूरों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. मनरेगा मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजने का फैसला लिया है.

migrating labors due to lockdown
migrating labors due to lockdown

By

Published : Mar 30, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर:लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों को राहत देने के लिए शासन के निर्देश पर अब जिला प्रशासन ने अम्बेडकरनगर में रह रहे गैर जिलों के मजदूरों की पहचान शुरू कर दी है. इनके खाते में राहत के तौर पर एक-एक हजार रुपये भेजा जाएगा. अब तक प्रशासन 3,635 मजदूरों की पहचान कर ली है, जिन्हें ये धनराशि दी जाएगाी.

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा उन मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो अपना घर छोड़ दूसरे जिले में जा कर काम कर रहे थे. अम्बेडकरनगर में भी ऐसे मजदूरों का एक बड़ा तबका है जो गैर जिलों से आ कर यहां काम करता है.

इस तरह के मजदूरों को अब सरकार उनके खाते में एक-एक हजार रुपये सहायता राशि देगी. इसके लिए शासन से जिले को तीन करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है. इस धनराशि को मजदूरों के खातों में भेजने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

इस योजना का लाभ उन मजदूरों को मिलेगा जो अंत्योदय या अन्य किसी योजना से आच्छादित नहीं हैं. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अब तक 3,635 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनके खातों में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details