उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: महिला ने पुलिस पर घर में घुसकर पिटाई करने का लगाया आरोप - अम्बेडकरनगर ताजा खबर

यूपी के अम्बेडकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला हंस चौराहा में एक महिला ने पुलिस पर दबंगई का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि मामूली सी बात को लेकर देर रात्रि घर में घुसकर पुलिस ने बर्बरता से मेरी पिटाई कर दी. वहीं महिला ने एसपी को तहरीर दे कर एसओ और अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

महिला ने पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप.
महिला ने पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप.

By

Published : Apr 14, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र की मोहल्ला हंस चौराहा की निवासी शीला कन्नौजिया ने पुलिस पर दबंगई और बर्बरता का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मामूली सी बात को लेकर देर रात्रि घर में घुसकर पुलिस ने बर्बरता से मेरी पिटाई कर दी. पुलिस की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेरे शरीर पर जगह जगह बड़े-बड़े काले धब्बे के निशान बन गए हैं. पुलिस के इस कारनामे के विरोध में अब सत्ता पक्ष के नेता ही मुखर हो गए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर डाली है.

महिला ने पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप.

मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि उक्त थाना क्षेत्र के मोहल्ला हंस चौराहा निवासी शीला कन्नौजिया के परिवार के दो लोग रात्रि को खाना खा कर घर के बाहर बैठे थे. तभी कुछ पुलिस कर्मी पहुंचे और बाहर बैठे लोगों को पीटना शुरू कर दिया. भाग कर ये लोग घर के अंदर गए तो पुलिस घर में भी घुस गई और सामने मिली महिला को बेरहमी से पीटा. महिला की पिटाई इस कदर हुई कि उसके शरीर पर जगह जगह काला दाग पड़ गया.

इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर: सरयू नदी में डूबे 5 लोग, 4 को बचाया, 1 लापता

महिला का आरोप है कि वह चीखती रही बिलखती रही और हाथ जोड़ कर मनुहार करती रही, लेकिन पुलिस उसे पीटती रही. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दे कर अलीगंज एसओ और अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे प्रकरण को लेकर अलीगंज एसओ और पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा. वहीं भाजपा नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दीपक केडिया का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता से पीटा है. इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details